ईंट के ढेर से टकरायी बाइक, युवक की मौत

मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर श्रीपुर बाजार के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:43 PM
an image

मंडरो . मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के श्रीपुर बाजार के छोटा श्रीपुर के पास सड़क दुर्घटना में देर रात मोटरसाइकिल सवार भगैया निवासी युवक हाशिम अंसारी (40) पिता मोइनुद्दीन अंसारी की मौत हो गयी. इसमें जमीर अंसारी घायल हो गया. इधर, बोआरीजोर थाना प्रभारी विजय केरकट्टा ने बताया कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति अपनी बहन के घर सरैयाहाट से घर वापस आ रहा थे, तभी मोटरसाइकिल सवार असंतुलित होकर सड़क के किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गये. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घायल जमीर अंसारी को बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हाशिम सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हाशिम अंसारी का शव भगैया बिशनपुर गांव पहुंचने पर मातमी सन्नाटा पसर गया, उसे तीन पुत्र मोहम्मद जैद अंसारी, मोहम्मद फैज अंसारी, पुत्री नसीफा परवीन, सिफा परवीन और एक पुत्र जिसहान अंसारी हैं. बीबी नसीमा खातून समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मुस्लिम रीति रिवाज से बिशनपुर के कब्रिस्तान में दफन किया गया.

Exit mobile version