ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत, एक महिला घायल

साहिबगंज से ऑटो से अपने घर बांझी मोहली टोला जा रहा था मृतक मंजर हांसदा

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 12:16 AM

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साहिबगंज-बोरियो मुख्य सड़क के लोहंडा के समीप सोमवार की देर शाम ऑटो व मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो पर सवार 30 वर्षीय व्यक्ति एवं 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बांझी के मोहली टोला गांव निवासी ढेना हांसदा का 30 वर्षीय पुत्र मंजर हांसदा है. मंजर हांसदा के सिर पर गंभीर चोटें लगी थी. वहीं घायल महिला बांझी के मोहली टोला निवासी सोम हेम्बम की 45 वर्षीय पत्नी मरांगमय हेम्बम है. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. परिजनों ने बताया कि मंजर हांसदा और मरंगमय हेंब्रम सहित आठ लोग साहिबगंज के बस स्टैंड से ऑटो से बांझी जा रहे थे. इसी दौरान लोहंडा के पास सामने से तेजी से आ रही मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version