डीएमओ पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, दी शिकायत
डीएमओ पर दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, दी शिकायत
संवाददाता, साहिबगंज
चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी अरशद नसर ने तुरंत दूरभाष के माध्यम से जिले के डीसी, एसपी और जिरवाबाड़ी थाना को दी और मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई. डीसी और एसपी ने उन्हें घटना की लिखित शिकायत देने को कहा. अरशद नसर ने बताया कि मंगलवार को जब वह खनन कार्यालय में दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की जानकारी लेने कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ने लगे, खनन पदाधिकारी ने वहां आकर दुर्व्यवहार किया और उन्हें भगा दिया. गौरतलब है कि डीएमओ किस्कू और अरशद नसर के बीच करीब पांच महीने पहले भी विवाद हुआ था. उस समय दोनों पक्षों ने जिरवाबाड़ी थाना में आवेदन दिया था, जिसकी जांच और अनुसंधान अभी भी जारी है. इस बीच, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है