21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग को बड़ी सफलता डीएफओ ने छापामारी कर ट्रेन से जब्त किया तीन कछुआ

साहिबगंज में मिला 21 किलो का कछुआ

साहिबगंज. वन विभाग ने जलीय जीवों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना पर डीएफओ प्रबल गर्ग के नेतृत्व में, आरपीएफ व नगर थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की देर शाम साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी डाउन 14004 आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी कर एक कछुआ बरामद किया है. कछुआ एक बैग में भरा हुआ था. ट्रेन की तलाशी के दौरान एक बोगी में संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया. बैग खोलने पर उसमें 21 किलो का कछुआ बरामद हुआ. इधर ट्रेन खुलने के बाद बरहरवा में भी तलाशी ली गयी, जहां उसी तरह के दो अलग-अलग पिट्ठू बैग से गमछे से लिपटा दो छोटा कछुआ बरामद हुआ. डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि बिहार, भागलपुर वन विभाग से डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस से कछुओं की तस्करी की सूचना मिली. भागलपुर में भी कुछ कछुए जब्त किए गये थे. सूचना के तुरंत बाद वन विभाग की पूरी टीम, आरपीएफ, नगर थाना व स्टेशन प्रबंधक के सहयोग ट्रेन में छापा मारा गया. इस दौरान साहिबगंज में 21 किलो का निलसोमिया गंजेटिक कछुए जब्त किया गया. जबकि उक्त ट्रेन से ही बरहरवा में भी दो कछुआ बरामद हुआ है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इसमें डीएफओ के अलावा वन विभाग के वन परिसर पदाधिकारी राणा रणजीत चौधरी, वनरक्षी अंकित झा, वन प्रहरी अभिषेक आनंद, जेडएसआइ ऑइंड्रिला पॉल, रेस्क्यूर जितेंद्र हजारे, स्टेशन मास्टर राजहंस पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू, एमसी यादव, आरके तिवारी, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, एसआइ प्रदीप कुमार महतो, प्रवीण प्रभाकर, मुरली मनोहर सिंह, एएसआई अजय कुमार, बरहरवा वनरक्षी पप्पू यादव, प्रेम कुमार, राजेश टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें