24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कट्टा व 9 जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, जेल

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने जानकारी दी

साहिबगंज. जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चानन गांव से पुलिस ने देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को दबोच लिया गया. उनके पास से सफेद-काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. बताया गया कि युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा था. इसकी गुप्त सूचना एसपी को प्राप्त हुई. इसके बाद जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे के नेतृत्व में चानन में छापेमारी की गयी, जहां से युवक को हथियार के साथ बरामद कर लिया गया. इस संबंध में शनिवार को जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है. सूचना पाते ही फौरन उस पर कार्रवाई की गयी, जहां से सकरोगढ निवासी युवक रंजीत प्रसाद माली (21) व आनंद मंडल (34) को एक देसी कट्टा व 9 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 155/24 धारा 25 (1- बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. दोनों युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की गयी है. अन्य लोगों के मामले में भी पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें