9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरक्का एक्सप्रेस से पाकुड़ के एक दर्जन पहाड़िया किशोर व किशोरी बरामद

पांच नाबालिग सहित एक दर्जन किशोरों को भागलपुर स्टेशन पर उतारा

साहिबगंज. पाकुड़ जिले से पहाड़िया जनजाति के एक दर्जन बच्चे और किशोरी को केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान की तत्परता से बीती रात भागलपुर में फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद कर लिया. याद हो कि साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने तस्करी की सूचना दी. जिले से दर्जनों बच्चों को लेकर फरक्का से बड़ी संख्या में संथाल और पहाड़िया जनजाति के बच्चों की दूसरे राज्यों में तस्करी को लेकर दूसरे राज्य ले जाये जा रहे पांच नाबालिग सहित एक दर्जन किशोरों को भागलपुर स्टेशन पर उतार लिया गया. इसमें आधी लड़किया हैं. मिली जानकारी के अनुसार बच्चों और किशोर को बीती रात्रि फरक्का एक्सप्रेस से बड़हरवा से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन पर बिठाकर आगरा ले जाया जा रहा था. यह सभी लोग पाकुड़ जिले के हिरनपुर के हाथीगढ़ के रहनेवाले हैं. परिजनों ने इसकी सूचना एसपी अमित सिंह को दी. एसपी ने इसकी सूचना भागलपुर में मौजूद केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान को देकर सहयोग मांगा. साहिबगंज एसपी की सूचना पर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान स्टेशन पर पहुंचे. सभी नाबालिगों को मुक्त कराया. छानबीन में पता चला कि बरहरवा में रहनेवाले मोहम्मद शेख बच्चों को किसी युवक के जरिये आगरा भेज रहा था. पहले भी कई बच्चों को दूसरे शहरों में भेज चुका है. एसपी अमित सिंह ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों की काउंसलिग मित्रवत करें. तभी ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है. इधर, बुद्धजीवियों ने विष्णु खेतान से अनुरोध किया है कि समाज में सतत जागरुकता का भी उन्हें प्रचार-प्रसार करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें