साहिबगंज. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पलाश के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक की अध्यक्षता में 13 समेकित कृषि संकुल के सफल संचालन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किया गया. इस दौरान सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एफटीसीएस एवं सामुदायिक समन्वयक उपस्थित रहे. समेकित कृषि संकुल में किसानों के साथ कृषि, मछलीपालन, मधुमक्खी पालन एवं पशुपालन गतिविधि में उनकी क्षमताबर्धन, विस्तार सेवाएं, संसाधन तक पहुंच, उनका विपणन एवं बाजार से जोड़ने के कार्य का संपादन किया जाएगा. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को समेकित कृषि कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व सामाजिक एवं संसाधन से संबंधित रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को लखपति किसान की ओर अग्रेषित किया जाना है. उन्हें तकनीकी सहयोग प्रदान कर उत्पादन में बढ़ोतरी की जानी है और उत्पादित वस्तुओं को उचित मूल्य दिलवाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है