पांच दिनों में शहर के आधा दर्जन व्यापारियों के बैंक खाते फ्रिज, सनहा दर्ज

सस्पेक्टेड ट्रांजेक्शन के आरोप में की गयी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:21 PM

साहिबगंज. यूपीआइ के माध्यम से सस्पेक्टेड ट्रांजेक्शन के चलते बीते पांच दिनों में शहर के करीब आधा दर्जन व्यापारियों के बैंक खाते होल्ड पर डाल दिये गये हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार में स्थित टीवी हाउस का है. मोतीझरना महाराजपुर की एक महिला 8 फरवरी की शाम इस दुकान पर खरीदारी करने पहुंची. उसने 40,500 रुपये मूल्य के इन्वर्टर, बैटरी और सिलाई मशीन खरीदी और यूपीआइ के माध्यम से भुगतान करने की इच्छा जतायी. दुकान के मालिक ने भुगतान के लिए अपने दो बेटों के बैंक खातों की जानकारी दी. पहला खाता एसबीआइ का था, जो यूपीआइ मोबाइल नंबर 95726 4***9 से जुड़ा था. इस खाते में महिला ने 21,000 रुपये ट्रांसफर किये. दूसरा खाता एचडीएफसी बैंक का था, जो यूपीआइ नंबर 90061 ***3 से जुड़ा था. इसमें महिला ने 20,500 रुपये जमा किए. महिला ने कुल राशि से 1,000 रुपये अधिक ट्रांसफर कर दिए, जिसे उसने नगद वापस ले लिया. यह भुगतान मोबाइल नंबर 99058****0 के माध्यम से किया गया था. अगले ही दिन, 9 फरवरी को, बैंक ने दोनों लेनदेन को संदेहास्पद मानते हुए टीवी हाउस संचालक के बेटों के खातों को होल्ड पर डाल दिया. बैंक प्रबंधन ने इसकी सूचना भी दी. टीवी हाउस ने मामले की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई. इसके बाद जब उन्होंने महिला से संपर्क किया, तो उसने बताया कि भुगतान उसके पति ने किया था, जो किसी अन्य शहर में रहता है. महिला ने पति का नंबर भी साझा किया. जब उसके पति से बात की गयी, तो उसने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि सात दिनों के भीतर पैसे लौटा देगा या सामान वापस कर देगा. उसी महिला ने उसी शाम टीवी हाउस के सामने स्थित कमल चौरसिया की बर्तन दुकान से भी 8,000 रुपये की खरीदारी की और यूपीआइ से भुगतान किया. दुकान संचालक ने यह राशि अपने एक परिचित के फिनो बैंक खाते में मंगवाई थी. बाद में बैंक ने इस खाते को भी होल्ड पर डाल दिया. अब इस मामले में भी थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि कोई संदिग्ध लेनदेन किसी सेविंग अकाउंट में होता है, तो बैंक पूरा खाता होल्ड पर डाल देता है. वहीं, करंट अकाउंट में केवल उतनी ही राशि होल्ड की जाती है, जितनी की संदिग्ध ट्रांजेक्शन मानी जाती है. क्या कहते हैं अधिकारी बैंक एलडीएम सुधीर कुमार ने कहा कि अलग-अलग मामलों में होल्ड लगाने की अलग-अलग प्रक्रिया होती है. होल्ड लगाने की प्रक्रिया जहां से की जाती है वहीं से ही यह हटाया जाता है. सुधीर कुमार, एलडीएम जिले में पहले ही 400 से अधिक ग्राहकों के खाते किये जा चुके हैं होल्ड साहिबगंज में विभिन्न बैंकों के 4500 से अधिक ग्राहकों का सस्पेक्टेड ट्रांजेक्शन के आरोप में बैंक अकाउंट पिछले कई माह से होल्ड पर डाला गया है. ग्राहकों द्वारा लगातार बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो पाया है. हालांकि, नियम के अनुसार या गलत है. निर्धारित समय सीमा के भीतर मामले की जांच कर अकाउंट पर लगे होल्ड को हटाना है, अन्यथा ग्राहकों के अधिकारों का हनन माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version