20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाजरत अभ्यर्थी का हाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे विधायक

अस्पताल वार्ड में गंदगी देख भड़के विधायक

साहिबगंज. उत्पाद सिपाही की परीक्षा की दौड़ में हिस्सा लेने साहेबगंज जैप-9 में आये युवाओं के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही सोमवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में पहुंचकर राजमहल विधायक अनंत ओझा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भगत इलाजरत अभ्यर्थी से मिले. युवाओं व स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन सेंटरों में शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है, वहां चिकित्सा सुविधा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये हैं. परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने उत्पाद विभाग परीक्षा दौड़ में शामिल होने आये युवा जो अस्वस्थ होने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती हैं, उनसे मुलाकात की. उनकी देखरेख में लगाये गये झारखंड पुलिस के जवान से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी की ली. उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना. वहीं राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सदर अस्पताल के वार्ड में गंदगी और दुर्गंध देख नाराज हो गये. वार्ड इतना ज्यादा प्रदूषित था कि राजमहल विधायक अनंत ओझा ने उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित किया कि जल्द सफाई करायी जाये. इसको लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया से दूरभाष पर बात करके जल्द साफ-सफाई कराने की बात कही. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि अस्पताल में इतनी गंदगी है कि पूरा अस्पताल वार्ड में गंध आ रहा है. सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है. राजमहल विधायक ने कहा कि युवाओं को सही से देखभाल हो, इसको लेकर किसी प्रकार की जरूरत होगी तो मैं अपने स्तर से भी करने के लिए तैयार हूं. ये हमारे जिले में आये हैं और इनका स्वास्थ्य का चिंता करना हमलोगों का दायित्व बनता है. मौके पर महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल, रामानंद साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें