राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का शुभारंभ आज

मेले का विधिवत उद्घाटन 12 फरवरी को किया जायेगा, प्रशासनिक तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:34 PM

राजमहल. राजकीय माघी पूर्णिमा मेला राजमहल का शुभारंभ सोमवार, 10 फरवरी से होगा. मेले का विधिवत उद्घाटन 12 फरवरी को राजमहल के उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर राजकीय अतिथि के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं. मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. गंगा तट पर बोरे से पिचिंग की गयी है और बांस बैरिकेडिंग के माध्यम से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. रविवार को एसडीओ विमल सोरेन, सीओ मो. यूसुफ और नगर परिषद प्रशासक स्मिता किरण ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान बंदोबस्तीधारियों को निर्देश दिया गया कि मुख्य मार्ग को साफ रखते हुए दुकानदारों को निर्धारित स्थलों पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाये. 12 से 15 तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 फरवरी से 15 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन स्थानीय बच्चों के अलावा झारखंड के विभिन्न इलाकों से आए कलाकारों द्वारा आदिवासी संस्कृति से जुड़े गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके अलावा, एसके मेलोडी, कवि एवं लेखक नीलोत्पल मृणाल और सूफी गायक प्रतीक मिश्रा की टीम भी अपनी प्रस्तुतियां देंगी. मेला अवधि में शहर के एनएच-80 मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जिसके लिए प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान महिला सुरक्षा को लेकर इस बार प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. मेले में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा, जहां महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिस बल लगातार मेला क्षेत्र और गंगा तट पर निगरानी रखेंगे. इसके अलावा, खोया-पाया केंद्र और पूछताछ केंद्र भी बनाए गए हैं. मेला गतिविधियों का प्रचार-प्रसार आदिवासी भाषाओं में भी किया जाएगा. वहीं, दो अग्निशमन वाहनों को अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version