नवल की हत्या के बाद परिजनों को मिल रही धमकियां, दी शिकायत
नवल की हत्या के बाद परिजनों को मिल रही धमकियां, दी शिकायत
प्रतिनिधि, साहिबगंज महेंद्र प्रसाद के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया, जिसमें नवल कुमार तांती हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को नगर थाना में एक आवेदन दिया था, जिसमें महेश कुमार द्वारा जान से मारने की धमकी का उल्लेख किया गया था. नवल कुमार की हत्या से स्पष्ट हो गया कि महेश कुमार उनके पुत्र उसैद्र कुमार उर्फ गुल्लू तांती को निशाना बनाना चाहता था. आवेदन में यह भी बताया गया है कि कुछ लोग अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और जमीन पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं. महेंद्र प्रसाद के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि बीती रात करीब 2 बजे किसी ने उनके घर के बाहर धमकी दी. उन्होंने कानूनी कार्रवाई की भी गुहार लगायी. इस मामले की जांच के लिए जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह महेंद्र प्रसाद के घर पहुंचे और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है