सखी मंडल की दीदी किसानों के लिए पॉली हाउस तकनीक का प्रशिक्षण शुरू

गुणवत्तापूर्ण सब्जी बिचड़ा उत्पादन से बढ़ेगी आजीविका, कृषि विज्ञान केंद्र ने दिया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:16 PM
an image

साहिबगंज. नीति आयोग के तहत जिले में 25 पॉली हाउस निर्माण एवं उनके सफल संचालन को लेकर जेएसएलपीएस के चयनित सखी मंडल की दीदी किसानों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिकों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें पॉली हाउस में गुणवत्तापूर्ण सीजनल सब्जी बिचड़ा उत्पादन और उसकी बिक्री के माध्यम से आजीविका सशक्तिकरण पर जोर दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार मेहता, माया कुमारी, उद्यान विभाग से मुकेश कुमार, प्रेम पासवान, कमलेश कुमार झा सहित सखी मंडल की कई दीदी किसान उपस्थित थे. विशेषज्ञों ने पॉली हाउस तकनीक, उन्नत बीज चयन, पौधों की देखभाल और बाजार में उचित मूल्य प्राप्त करने की रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना है. सखी मंडल की दीदियों ने इस अवसर पर प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने खेती के कार्यों में लागू करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version