23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलवायु परिवर्तन रोकने व भूमि की उर्वरता बनाने में एग्रो फोरेस्ट्री सहायक

भूमि की उर्वरता बनाने में एग्रो फोरेस्ट्री सहायक

नाबार्ड के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, तालझारी अर्थ आइडियाज फाउंडेशन ने नाबार्ड के सहयोग से साहिबगंज के तालझारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण एग्रो फोरेस्ट्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना और कृषि व पर्यावरण से संबंधित सतत समाधान को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में किसानों को एग्रो फोरेस्ट्री के महत्व और इसकी उत्पादन तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कृषि वानिकी न केवल भूमि की उर्वरता को बनाए रखने में सहायक होती है, बल्कि वनों की अंधाधुंध कटाई को रोकने और जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. नाबार्ड के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में किसानों को एग्रोफोरेस्ट्री तकनीक, पौधारोपण के नवीनतम तरीकों और जलवायु परिवर्तन पर इसके प्रभावों से अवगत कराया गया. इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग, जल संचयन, फार्म डिज़ाइनिंग, समेकित कृषि प्रणाली और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. अर्थ आइडियाज फाउंडेशन के कृषि विशेषज्ञ गोकुल प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि जलवायु परिवर्तन एक गंभीर चुनौती बन चुका है और इसे नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि कृषि वानिकी किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. संस्था के शाहनवाज सिद्दीकी और सोहन सिंह ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों और उनके समाधान पर चर्चा की. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार और नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रमोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय किसानों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सक्षम समाधान अपनाने और एग्रोफोरेस्ट्री की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है, जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें