सबसे पहले आयेगा बरहेट का रिजल्ट, काउंटिंग के 45 मिनट में आयेगा पहला रुझान: डीसी

सबसे पहले आयेगा बरहेट का रिजल्ट, काउंटिंग के 45 मिनट में आयेगा पहला रुझान: डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:05 PM
an image

साहिबगंज. विधानसभा चुनाव के पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के लिए टेबल पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन अलग-अलग सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) और सहायक एआरओ नियुक्त किये गये हैं. आठ-आठ टेबल पर मतगणना होगी. डीसी हेमंत सती ने जानकारी दी कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके लिए विधानसभा वार पदाधिकारियों और सहायकों की नियुक्ति कर दी गयी है. राजमहल, बोरियो और बरहेट विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. मतगणना का समय: डीसी ने बताया कि सुबह 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी. सुबह 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो जाएगी. 45 मिनट के भीतर पहले रुझान आने की संभावना है, और इसके 20-30 मिनट बाद राउंड की गिनती का परिणाम सामने आयेगा. उन्होंने कहा कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग काउंटर: साहिबगंज. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, बोरियो और बरहेट की मतगणना साहिबगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. राजमहल और बोरियो के लिए 20-20 टेबल जबकि बरहेट के लिए 14 टेबल लगाए जायेंगे. पोस्टल बैलेट और वीवीपैट पर्चियों की गिनती के लिए अलग-अलग टेबल निर्धारित किये गये हैं. सुरक्षा के विशेष प्रबंध: मतगणना हॉल में किसी को मोबाइल लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत केवल वैध आईडी प्रूफ वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. काउंटिंग एजेंट मतगणना हॉल के बाहर से ही रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सभी प्रत्याशियों के एजेंट को सुबह 7 बजे से जांच प्रक्रिया में शामिल होना होगा. पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर बैलेट और विधानसभा वार चयनित वीवीपैट पर्चियों की गिनती दोपहर 1 बजे तक पूरी होने की संभावना है.मतगणना प्रक्रिया के समापन और परिणाम घोषित होने में शाम 3 से 5 बजे का समय लगेगा. विधानसभा वार मतगणना की व्यवस्था राजमहल विधानसभा: टेबल संख्या: 20, बूथ: 383, राउंड: 20 बोरियो विधानसभा: टेबल संख्या: 20, बूथ: 346, राउंड: 18 बरहेट विधानसभा: टेबल संख्या: 14, बूथ: 277, राउंड: 20, राजमहल में 71.09, बोरियो में 66.73, बरहेट में 69 प्रतिशत मतदान हुआ- डीसी साहिबगंज – राजमहल में 71.09, बोरियो में 66.73, बरहेट में 69 प्रतिशत मतदान हुआ. डीसी हेमंत सती ने बताया कि पोस्टल बैलेट का मत जोडने पर कुछ प्रतिशत मतदान और बढ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version