गृह मंत्री अमित शाह कल भोगनाडीह से करेंगे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत, 21 सितंबर को चतरा में रहेंगे राजनाथ सिंह

Amit Shah: अमित शाह शुक्रवार को साहिबगंज के भोगनाडीह में रहेंगे. वे पुलिस लाइन मैदान में परवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे. इसके गृह मंत्री गिरिडीह के झारखंड धाम के लिए प्रस्थान करेंगे.

By Sameer Oraon | September 19, 2024 11:50 AM

रांची: परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रदेश भाजपा जोर-शोर तैयारी में जुट गयी है. 20 सितंबर से दो अक्तूबर तक पार्टी के छह सांगठनिक प्रमंडलों में होनेवाली यात्रा को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) साहिबगंज से करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हो की जन्मस्थली 12 बजे पहुंचेंगे. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर 12.30 बजे साहिबगंज जिले के पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे. वहां वे ””संताल परगना परिवर्तन यात्रा”” का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह दोपहर 3 बजे करेंगे झारखंड धाम के लिए प्रस्थान

इसके बाद अमित शाह दोपहर तीन बजे गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित झारखंड धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री झारखंड धाम में साढ़े तीन बजे से परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे. साथ ही धनबाद प्रमंडल परिवर्तन यात्रा की शुरुआत भी करेंगे.

राजनाथ सिंह 21 सितंबर को करेंगे जनसभा

इधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को हजारीबाग प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत ईटखोरी से करेंगे. साथ ही चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 81 विधानसभा से गुजरने वाली इस यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सॉय के साथ पार्टी के कई नेता झारखंड आयेंगे.

Also Read: Kolkata Bomb Blast : केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने की NIA जांच की मांग, गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी

Next Article

Exit mobile version