20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करम पहाड़ पर जल्द बनेगा आंगनबाड़ी केंद्र : डीसी

करम पहाड़ पर जल्द बनेगा आंगनबाड़ी केंद्र : डीसी

संवाददाता, साहिबगंज

जिला दंडाधिकारी-सह-डीसी हेमंत सती ने सोमवार को करम पहाड़ का निरीक्षण किया. इस क्रम में करमपहाड़ के ग्रामीणों से वार्ता कर सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ के विषय में जानकारी ली. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा आवास योजना से बनाये जा रहे भवन का निरीक्षण किया. इस क्रम में पाया गया कि करमपहाड़ में कोई भी आंगनबाड़ी भवन नहीं है. सेविका के द्वारा बताया गया कि वह निजी आवास में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रही है, जहां उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से आंगनबाड़ी की जानकारी ली. कहा : जल्द ही करमपहाड़ में आंगनबाड़ी का निर्माण एनआरईपी के द्वारा कराने को कहा साथ ही ओपेन जिम लगाने को कहा. डीसी ने बच्चों को वितरण किये जा रहे गर्म कपड़े की जानकारी ली. मध्य विद्यालय करमपहाड़ का जायजा लिया. बता दें कि करमपहाड़ में कुल 32 परिवार रहते हैं, जिन्हें डीसी ने बेहतर रोजगार सृजन के लिए मशरूम उत्पादन, बंबू क्राफ्ट से जोड़ने व सृजन के लिए ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया. डीसी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए करमपहाड़ के ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें