प्रतिनिधि, बरहरवा बरहरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर स्थित रामनगर के समीप मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने सड़क पर परिचालन कर रहे अनेक ट्रैक्टरों को रोक दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार प्रातः लगभग 10 बजे सोहेल शेख, आसिफ, नुरुल, कंचन ठाकुर, अमीरुल सहित अन्य ग्रामीणों ने ओवरलोड मिट्टी से लदे ट्रैक्टरों एवं अन्य भारी वाहनों को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि थोपग्राम के समीप स्थित ईंट भट्ठे से अन्य ईंट भट्टों तक ट्रैक्टरों द्वारा ओवरलोड मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है, जिससे सड़क पर अत्यधिक धूल उड़ती है. इससे विद्यालय जाने वाले बच्चों सहित आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने वाहन मालिकों से नियमित रूप से जल छिड़काव करने, वाहनों की गति नियंत्रित रखने तथा ओवरलोडिंग न करने की मांग की. जाम की सूचना प्राप्त होते ही बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ रामनगर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय निवासियों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया तथा सड़क पर यातायात पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कराया. थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर क्षेत्र में बैरिकेडिंग स्थापित की जाएगी तथा वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने की हिदायत दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है