उधवा. प्रखंड क्षेत्र में संचालित एसबीआइ शाखा उधवा में पिछले दो माह से लगी लोगों की भीड़ जुट रही है. गुरुवार को खाताधारी हाथापाई करने पर उतारू हो गये. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह से बैंक के बाहर लंबी कतार लगी थी. ताला खोलते ही सभी अंदर घुसने का प्रयास किया. इसी बीच लोगों में तकरार व धक्का मुक्की शुरू हो गयी. यह तकरार हाथापाई पर उतर आये. बताया जाता है कि हाथापाई के दौरान मर्द व औरतों के बीच मतभेद नहीं देखा गया. लोगों ने बताया कि पिछले दो माह से यही हाल है. मैनेजर समेत बैंक कर्मी अनसुना कर देता है. मनमानी से काम कर रहा है. प्रतिदिन लंबी लाइन लगती है. हल्का-फुल्का काम कर सभी को वापस भेज देता है. किसी को कुछ बताता भी नहीं है. बैंक कर्मचारी की इस हरकत से लोग परेशान हैं. लोगों ने बैंक मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत शाखा प्रबंधक से पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया. पर संपर्क नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है