परिक्रमा के दौरान पैर फिसलने से गंगा नदी में डूबा वृद्ध, लापता

दु:खद. गोड्डा थाना अंतर्गत नून भट्ठा गांव से पहुंचते थे राजमहल श्मशान घाट

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:16 PM
an image

राजमहल. सोमवार की देर शाम करीब 7:45 बजे गोड्डा जिला के गोड्डा थाना अंतर्गत नून भट्ठा गांव से शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए राजमहल मधुसूदन कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पहुंचे लोगों में एक शख्स गंगा नदी में डूब कर लापता हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार नून भट्ठा गांव के मृतक कैलाश महतो (80) का अंतिम संस्कार करने के लिए उनके परिजन एवं ग्रामीण यहां पहुंचे थे. मृतक के रिश्तेदार चाचा वासुदेव महतो (70) मुखाग्नि के दौरान अग्निकर्ता व परिजनों के साथ मृतक के चिता का परिक्रमा कर रहे थे. इसी दौरान वासुदेव महतो का पैर फिसल गया और पत्थर से टकराकर गहरे पानी की ओर चले गये. हालांकि परिजनों ने प्रयास किया. पर तेज बहाव के कारण गंगा नदी में लापता हो गए. इधर, सूचना मिलते ही राजमहल थाना के एसआइ मंगल देव उरांव व एएसआइ तस्लीम राजा मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त किया. आसपास के गांव में भी खोजबीन के लिए सूचना दी गयी है. परिवार के सदस्य जहां एक शख्स के अंतिम संस्कार करने को लेकर शोकाकुल थे. वहीं, दूसरी घटना ने परिजनों को झकझोर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version