मजदूर हित में एकजुटता है जरूरी : राजकुमार
झारखंड मजदूर संघ की साहिबगंज जिला इकाई का वार्षिक सम्मेलन का किया गया आयोजन
साहिबगंज. झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक की साहिबगंज जिला इकाई का भव्य सम्मेलन रविवार को शहर के मछुआ सोसाइटी में आयोजित किया गया. इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष मिथुन यादव ने की, जबकि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें राजकुमार यादव समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया. सम्मेलन में जिले भर से बड़ी संख्या में संघ से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं को साझा किया और उनके समाधान के लिए चर्चा की. संघ के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए संगठित रहने पर बल दिया. वहीं, केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संघ की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम एकजुट रहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि मजदूरों के हित में कार्य करना तभी संभव होगा जब हम संगठित रहेंगे और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संघ को मजबूत बनाएंगे. उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से अपील की कि अधिक से अधिक मजदूरों को संगठन से जोड़ने के लिए लगातार संपर्क अभियान चलाएं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि संघ वर्षों से मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत है और इस दौरान कई मजदूरों को न्याय दिलाने में सफल रहा है. सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और सभी ने एक स्वर में मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट रहने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन रवि ठाकुर ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव, केंद्रीय सहायक मंत्री रविकांत ठाकुर, गणेश ठाकुर और केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन के पूर्व, स्टेशन प्रांगण से मछुआ सोसाइटी तक एक विशाल रैली भी निकाली गई, जिसमें मजदूरों की एकता और अधिकारों की रक्षा के नारे गूंजे. इस मौके पर चंचल यादव, रवि घोष, मरांग मरांडी समेत कई लोग उपस्थित थे. सम्मेलन के दौरान जिला चुनाव प्रभारी ब्रह्मदेव यादव ने पूर्व जिला कमेटी को भंग कर नयी जिला कमेटी की घोषणा की, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है