पानी को लेकर अस्पताल कर्मियों ने सीसीयू के मजदूरों पर लगाया पथराव का आरोप
टंकी के लिए खोदे गये गड्ढे की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया क्वार्टर के लिए जलापूर्ति पाइप
साहिबगंज. शहर के सदर अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टर के बाशिदों व निर्माणाधीन सीसीयू के मजदूरों के बीच बुधवार को मारपीट व पथराव का मामला सामने आया है. इस दौरान क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों ने निर्माणाधीन सीसीयू के मजूदरों पर गाली देने व मारपीट करने का आरोप लगाया. कहा कि सात क्वार्टर में एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है. टंकी का निर्माण करने के लिए खोदे गये गड्डे की वजह से हमलोगों के पानी का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण सात दिनों से क्वार्टर में पानी नहीं आ रहा है. बाहर पानी भरने के दौरान मजूदरों ने कहा कि अगर पानी भरना है तो सुबह चार बजे तक भर लो. दिन में काम करने में परेशानी होती है. इस बात पर दोनों पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि मजदूरों द्वारा पथराव भी किया गया है. वहीं, मामले को लेकर कर्मचारियों ने डीसी को आवेदन देकर मजदूरों पर सप्लाई पानी का पाइप क्षतिग्रस्त कर सात दिन से पानी बाधित रखने की शिकायत की है. कहा कि जब मजदूरों को पाइप ठीक कराने कही बात कही गयी, इसपर वे लोग गाली-गलोज कर ईंट पत्थर चलाने लगे. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है