सरकार पहुंची है आपके द्वार, जागरूक हो योजनाओं का उठायें लाभ
शहर के गुल्लीभट्टा मुहल्ले में नगर प्रशासक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का उदघाटन, कहा
साहिबगंज. शहर के गुल्लीभट्टा मुहल्ले स्थित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया. शिविर में वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच एवं छह के लोगों के लिए सरकार आपके द्वार का शिविर लगाया गया. वहीं, शिविर का उद्घाटन नगर परिषद के नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर नगर प्रशासक अभिषेक ने कहा कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, डे एनयुएलएम, किसान क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, राशन कार्ड, पेंशन योजना, आय जाति, निवास प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री मंईयां योजना के अलावा स्वास्थ्य जांच का कैंप लगाया गया है. आप जिस भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. उक्त काउंटर पर आवेदन करें. जिससे योजना का लाभ मिल सके. वहीं, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महिला व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मौके पर डे एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर प्रदीप चंद्र, सिटी मैनेजर विरेश कुमार, कनीय अभियंता राजन राज, कौशिक कुमार, कुमार अभिषेक, संजय मरांडी, सुमित जॉर्ज मुर्मू के अलावा नगर परिषद के कई कर्मचारी मौजूद थे. इन योजनाओं का लगाया गया था काउंटर 1. शहरी आवास योजना 2. डे एनयुएलएम 3. किसान क्रेडिट कार्ड 4. सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना 5. राशन कार्ड 6. सर्वजन पेंशन योजना 7. आय जाति, निवास प्रमाण-पत्र 8. मुख्यमंत्री मंईयां योजना 9. स्वास्थ्य जांच का कैंप 10. हेल्प डेस्क
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है