चानन घाट पर नहाने के दौरान युवक गंगा में डूबा, खोजबीन जारी

चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने गया था युवक, नहाने के दौरान गहरे पानी में गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:26 PM
an image

साहिबगंज, चैती छठ पूजा के दूसरे दिन अर्घ्य देने चानन घाट पर गये युवक नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गया है. कुछ दोस्तों ने एक साथ नहाने का प्लान बयाना और गंगा नदी में उतरे. घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है. युवक के गंगा में डूबने की खबर सुन कर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे. युवक को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है. एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार भी घटनास्थल पर पहुंचे. मोटर वोट की व्यवस्था कराकर युवक को पानी में खोजने के प्रयास में किया. मिली जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर निवासी राजू कुमार का पुत्र सागर कुमार (18 ) छठ पर्व को लेकर सूर्य देव को जलअर्पित करने के लिए चानन घाट गया था. तभी नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. वह काॅलेज का छात्र है. युवक के डूबने की खबर फैलते आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. लोगों की भीड़ गंगा नदी के किनारे उमड़ पड़ी. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक के घर के लोग साहिबगंज से बाहर रह कर काम करते हैं. एसडीओ ने बताया कि युवक की डूबने की खबर मिली है. वरीय अधिकारियों को निर्देश पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, खबर लिखे जाने तक गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा था.

Exit mobile version