24 घंटे के अंदर लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

हथियार से लैस बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:31 PM

राजमहल. थाना क्षेत्र के लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूटी गयी पिकअप वैन को भी बरामद किया है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि मंगलहाट में निर्माणाधीन फोरलेन पर सोमवार की रात्रि हथियार से लैस बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया और तीन मवेशी लदे बोलेरो पिकअप वाहन को भी लेकर फरार हो गये. इस मामले में पिकअप वाहन मालिक बबलू मुंडा ने बताया कि उसकी गाड़ी का चालक लखींद्र बोलेरो पिकअप वाहन जेएच 18 के/2629 में मवेशी लेकर पशु विक्रेता मुस्तफा अंसारी के साथ मंगलहाट के समीप निर्माणाधीन फोरलेन सड़क से गुजर रहा था. इसी दौरान 8 से 10 की संख्या में खड़े बदमाशों ने पिकअप को रुकवा कर एवं हथियार का भय दिखा कर तीन मोबाइल एवं मुस्तफा अंसारी के पास से 4000 रुपया नकद की छिनतई कर ली. बदमाशों ने सभी को जबरन गाड़ी से उतार कर तीन मवेशी सहित बोलेरो पिकअप वाहन लेकर फरार हो गया. बाद में चालक ने घटना की जानकारी वाहन मालिक को दी. मामले को लेकर वाहन मालिक बबलू मुंडा ने पुलिस को आवेदन देकर घटना की शिकायत की. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना को लेकर राजमहल थाना कांड संख्या 23/ 25 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान कर घटना में शामिल राजमहल थाना क्षेत्र के टिक टोला निवासी रतन कुमार मंडल और विक्रम कुमार मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version