11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार

संत जेवियर्स स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन, प्रिंसिपल फादर स्टीफन राज एसजे ने कहा

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोटापोखर स्थित संत जेवियर्स स्कूल में सोमवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी लुत्फुल हक एवं विशिष्ट अतिथि कोटालपोखर पंचायत की मुखिया सेरोफिना हेम्ब्रम एवं बड़ा सोनाकर की मुखिया सोना किस्कू शामिल हुयीं. अतिथियों ने संयुक्त रूप फीता काटकर कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल फादर स्टीफन राज एसजे एवं सिस्टर जेसी ने गुलदस्ता एवं शॉल देकर अतिथियों को सम्मानित किया. वहीं, एलकेजी के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी मनमोहक नृत्य से सभी का दिल जीत लिया. इसके अलावे अन्य प्रतिभागियों ने भी शानदार प्रस्तुति दी. तत्पश्चात अतिथि विज्ञान प्रदर्शनी पहुंचे. जहां बारी-बारी से वर्ग दो से सप्तम तक की छात्र-छात्राओं की परियोजनाओं का अवलोकन किया. मुख्य अतिथि श्री हक ने कहा कि इस छोटे से गांव में आइसीएसइ पैटर्न का स्कूल संत जेवियर्स अपने आप में मिशाल है. यहां के बच्चों ने जिस तरह कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में अपना कौशल दिखाया है, काबिल-ए-तारीफ है. प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनियां छात्रों को अपने विचारों, नवाचारों और परियोजनाओं को दिखाने का मौका देती हैं तथा कला छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती है. यह उन्हें अकादमिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करने और व्यक्तिगत चरित्र विकसित करने में मदद करती है. कला शिक्षा से छात्रों की रचनात्मकता बढ़ती है और वे अभिनव तरीके से सोचने लगते हैं. जबकि विज्ञान प्रदर्शनियों में छात्र मॉडल दिखा सकते हैं, लाइव प्रयोग कर सकते हैं या वैज्ञानिक विषयों पर शोध निष्कर्ष पेश कर सकते हैं. मौके पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के अलावे अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें