सौम्यता, सहजता और सहृदयता से वाजपेयी ने करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनायी
सुशासन दिवस के रूप में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल बिहारी की मनायी गयी जयंती
साहिबगंज. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. भाजपा द्वारा उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला महामंत्री गौतम यादव के नेतृत्व में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रभारी के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भगत उपस्थित रहे. पूर्व विधायक अनन्त कुमार ओझा ने साहिबगंज सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्ठा शक्ति केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पुष्प अर्पित कर कहा कि 25 दिसंबर का ये दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है. आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उस आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनायी. जब भी सर्व शिक्षा अभियान की बात होती है, तो अटल सरकार का जिक्र जरूर होता है. शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानने वाले वाजपेयी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था, जहां हर व्यक्ति को आधुनिक और गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले. वे चाहते थे कि भारत के वर्ग, यानी ओबीसी, एससी, एसटी, आदिवासी और महिला सभी के लिए शिक्षा सहज और सुलभ बने. उनकी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई बड़े आर्थिक सुधार किए. भारत के दूर-दराज के इलाकों को बड़े शहरों से जोड़ने के सफल प्रयास किये गए. जिस स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने भारत के महानगरों को एक सूत्र में जोड़ा वो आज भी लोगों की स्मृतियों पर अमिट है. लोकल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भी एनडीए गठबंधन की सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे कार्यक्रम शुरू किए. कार्यक्रम में महगामा के पूर्व विधायक अशोक भगत, राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा, जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह, चांदनी देवी, चन्द्रभान शर्मा, मनोज यादव, धर्मेन्द्र मंडल, संजय पटेल, गरिमा साह, विनोद चौधरी, प्रशांत शेखर, अनुराग राहुल, दिनेश पांडेय, सुनील सिंह, अर्धेन्दु बोस मौजूद थे. वाजपेयी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन : साहिबगंज. पुरानी साहिबगंज मुहल्ला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन महगामा के पूर्व विधायक अशोक भगत ने किया. प्रदर्शनी में वाजपेयी के छात्र जीवन से लेकर उनके प्रभावशाली राजनीतिक सफर को क्रमवार ढंग से प्रस्तुत किया गया है. इसमें उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान लिए गए ऐतिहासिक फैसलों एवं भारत के विकास व समृद्धि के बड़े प्रयासों को भी रेखांकित किया गया है. प्रदर्शनी में अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति, सेवा और अदम्य साहस को बखूबी दर्शाया गया है. इस अवसर पर अशोक भगत ने कहा कि प्रदर्शनी में शामिल हर विवरण बहुआयामी व्यक्तित्व के साथ राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की गवाही देता है. उनकी दूरदर्शी सोच ने भारत को वैश्विक मंच पर एक नयी पहचान दिलायी. उनकी विरासत हमें हमेशा मार्गदर्शन देती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है