भक्तिभाव जीवन को आनंदमय बना देता है : स्वामी अशोकानंद

बायसी स्थान में सात दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन भी जुटे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:02 PM
an image

साहिबगंज. प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति से जीवन आनंदमय हो जाता है और जीवन के सारे कष्ट प्रभु हर लेते है. उपरोक्त बातें शहर के बायसी स्थान मंदिर के निकट श्रीमद भागवत कथा वाचन के क्रम में कथा वाचक स्वामी अशोकानंद जी महाराज ने शनिवार को कही. बायसी स्थान में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि अपने जीवन के अमूल्य समय में से केवल कुछ पल भी अगर आप भगवान के लिए निकालते हैं, तो भगवान प्रसन्न होते हैं. अगर भगवान प्रसन्न हैं तो आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां रहती है. भक्तों को प्रवचन के दौरान स्वामी अशोक नंद जी ने कहा कि मनुष्य जीवन सत्कर्मों के लिए दिया गया है. इसे ईर्ष्या, क्रोध आदि में व्यर्थ न जाने दें. बताते चलें कि शहर के बायसी स्थान में सात दिवसीय श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन देर शाम स्वामी अशोक आनंद महाराज द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन प्रारंभ हुआ. यह प्रवचन एक मई तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रयाग चौधरी, संतोष यादव, गौतम यादव, सुबोध ओझा, राजीव ओझा, दिनेश कुमार सहित अन्य सदस्य लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version