अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे जा रहे थे लोग, बोरियो में असंतुलित होकर खाई में गिरा ऑटो, दो की मौत, सात घायल
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे जा रहे थे लोग, बोरियो में असंतुलित होकर खाई में गिरा ऑटो, दो की मौत, सात घायल
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज/बोरियो
थाना क्षेत्र के दुमकी किताझोर जाने वाली सड़क के पुल के समीप बुधवार को असंतुलित होकर ऑटो खाई में गिर गया, जिसमें दो की मौत हो गयी और सात घायल हो गये. मृतकों की पहचान किताझोर गांव निवासी 45 वर्षीय क्लाइमेंट मरांडी व किताझोर गांव निवासी 80 वर्षीय पिरू मुर्मू के रूप में की गयी है. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो ले जाया गया. बोरियो में चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेफर किये जाने के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सक ने अन्य घायल को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों का इलाज प्रारंभ कर दिया. जानकारी के अनुसार बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने चार घायलों को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन घायलों को 108 एम्बुलेंस से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ केशव कृष्णा व डॉ मुकेश कुमार ने घायलों का इलाज प्रारंभ कर दिया.ऑटो में सवार थे 15 यात्री:
लगभग 15 यात्रियों को लेकर ऑटो किताझोर गांव से बीरबलकांदर जा रहा था. इसी क्रम में किताझोर के आगे पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया, जिसमें ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.दुर्घटना में घायलों की सूची
किताझोर गांव निवासी 60 वर्षीय सोहरीन किस्कू, पाकुड़ के हिरणपुर निवासी 45 वर्षीय संजली हांसदा, 60 वर्षीय सुफल सोरेन, 60 वर्षीय छोटका मरांड़ी, 65 वर्षीय तालामय मरांडी, 55 वर्षीय चिंता किस्कू व 45 वर्षीय बगरू पहाड़िया घायल है. घायल चिंता किस्कू ने बताया कि मेरी बहन मरांगमय का निधन हो गया था, उसके अंतिम संस्कार में जा रहे थे. इसी क्रम में ऑटो पलट गया. ऑटो पलटने के बाद ऑटो चालक पोखरिया गांव के शिवी पहाड़िया घटनास्थल से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी. वहीं मृतक क्लाइमेंट मरांडी व पिरू मुर्मू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
——————————————————————ट्रैक्टर के धक्के से मजदूर की मौत
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजबरहेट प्रखंड क्षेत्र के तलबड़िया चौक मोहली टोला के पास बुधवार सुबह 8:10 बजे एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने काम पर पैदल जा रहे मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालाँकि, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. मृतक की पहचान बरहेट प्रखंड के बड़ागड़ी गांव निवासी 52 वर्षीय फनी भूषण पंडित के रूप में हुई है. घटना के संबंध में उनके पुत्र प्रेमलाल पंडित ने बताया कि उनके पिता मजदूरी का काम करते थे और रोज़ की तरह काम पर जा रहे थे. इसी दौरान मोहली टोला के पास तेज़ गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी. प्रेमलाल पंडित ने बताया कि उनके पिता को सिर और कनपटी पर गंभीर चोटें आई थीं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.बरहेट में भी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौतबरहेट. थाना क्षेत्र के बरहेट-लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क अंतर्गत तलबड़िया चौक के समीप बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार धनजोड़ी गांव निवासी फनी पंडित (45) पिता शिवनाथ पंडित मजदूरी करने पैदल बरहेट की ओर जा रहा था. इस बीच लिट्टीपाड़ा से एक खाली ट्रैक्टर बरहेट की ओर आ रहा था. इसी क्रम में ट्रैक्टर की ट्रॉली का चक्का ब्लास्ट हो गया. बलास्ट होने के कारण चक्का का रिम उछलकर फनी पंडित के सिर पर जाकर लगा, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और आक्रोशितों ने करीब 15 मिनट सड़क जाम कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. साथ ही उन्होंने सहयोग राशि देते हुए हरसंभव मदद करवाने का आश्वासन दिया. मामले को लेकर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है