12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष कैंप लगाकर बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड

जिले में 07 से 10 दिसंबर तक सभी प्रखंडों में युद्ध स्तर पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा.

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज

जिले में 07 से 10 दिसंबर तक सभी प्रखंडों में युद्ध स्तर पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य पात्र नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना और आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को कवर करना है. आयोजित विशेष कैंप में लाल कार्ड, पीला कार्ड, हरा कार्ड और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध नागरिक अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं. लाल, पीला और हरा कार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लाना अनिवार्य है. 70 वर्ष के वृद्ध नागरिकों को केवल आधार कार्ड लाना होगा. कैंप का उद्देश्य यह अभियान सभी पात्र नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का मुफ्त लाभ मिलेगा, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज भी बिना आर्थिक बोझ के किया जा सकेगा. सभी प्रखंडों में यह कैंप 07 से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना से जुड़ें और अपने परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें