संताल परगना दौरे पर बाबूलाल मरांडी, चुनावी हार की समीक्षा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संताल परगना का दौरा किया. बरहरवा, पतना और बरहेट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका मनोबल बढ़ाया.
साहिबगंज, सोनू कुमार: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 का परिणाम आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी अपने दो दिवसीय दौरे पर संताल परगना पहुंचे. बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना और बरहेट के अलावा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव में हार की समीक्षा की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना और बरहेट में बीजेपी कार्यकर्ता और मतदाता के घर पर हुए हमले और जान मारने की धमकी मामले की जानकारी ली एवं प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.
लालटू शेख से मिले बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी अपने दो दिवसीय संताल दौरे पर मंगलवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बरहरवा से सड़क मार्ग होते हुए बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव स्थित लालटू शेख के घर पहुंचे. 23 नवंबर को हुई घटना के संबंध में उन्होंने लालटू से बातचीत की. उसने बताया कि मतगणना के दिन झामुमो के कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा उनके घर पर पत्थर बरसाया गया. उनमें से दो लोगों ने उसे जान मारने की धमकी भी दी. इस मामले में उन्होंने रांगा थाने में लिखित शिकायत की है.
डरने की जरूरत नहीं, 24 घंटे साथ खड़ी है पार्टी-बाबूलाल मरांडी
पूर्व मुख्यमंत्री ने फोन पर रांगा थाना प्रभारी से बातचीत की और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह कहा. दुर्गापुर में उपप्रमुख मो जाकिर शेख के आवास पर पतना के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण में डीलर द्वारा कटौती करने, मनरेगा में अनियमितता, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना का कार्य अधूरा होने, पेयजल समेत अन्य समस्याओं की जानकारी दी. बाबूलाल मरांडी पतना प्रखंड के शहरी पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार साहा व बूथ अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा टॉर्चर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. पार्टी 24 घंटे कार्यकर्ता और मतदाताओं के लिए खड़ी है. उन्होंने सभी मामलों को विधानसभा में उठाने और केंद्र सरकार तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर बरहेट मंडल अध्यक्ष कुणाल मंडल, जाकिर शेख, अजीत साहा, बृजमोहन भगत, जितेंद्र तुरी मौजूद थे.
Also Read: पीएम मोदी से कल्पना संग मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित