प्रतिनिधि, पतना/बरहेट
दो दिवसीय संताल दौरे पर पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बरहरवा से सड़क मार्ग होते हुए बरहेट विधानसभा अंतर्गत पतना प्रखंड के मोहबतपुर गांव स्थित लालटू शेख के घर पहुंचे. 23 नवंबर को हुई घटना के संबंध में लालटू से बातचीत की. लालटू ने बताया कि, मतगणना के दिन के झामुमो पार्टी के कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा उनके टाली के घर पर पत्थर बरसाया गया. साथ ही उनमें से दो लोगों के द्वारा धमकी भी दी गयी है. उन्होंने रांगा थाना में लिखित शिकायत की है. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर रांगा थाना प्रभारी से बात कर आवश्यक उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, दुर्गापुर स्थित उप प्रमुख मो जाकिर शेख के आवास पर पतना के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण में डीलर द्वारा कटौती होने, मनरेगा योजना में अनियमितता, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-जल योजना का कार्य अधूरा होने, क्षेत्र में पेयजल आदि समस्या बतायी. तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री पतना प्रखंड के शहरी पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार साहा व बूथ अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहा से मुलाकात किया. इस दौरान दोनों ने झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा मानसिक रूप से टॉर्चर करने की बात कही. जिस पर उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. पार्टी 24 घंटे कार्यकर्ता व मतदाताओं के लिए खड़ी है. उन्होंने सारा मामला विधानसभा में उठाने व केंद्र तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर बरहेट मंडल अध्यक्ष कुणाल मंडल, जाकिर शेख, अजीत साहा, बृजमोहन भगत, जितेंद्र तुरी मौजूद थे.
बरहेट में कार्यकर्ताओं साथ बैठक कर बढ़ाया मनोबल………. बरहेट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. इस दौरान राजमहल पूर्व विधायक अनंत ओझा व भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम मुख्य रूप से मौजूद रहे. बरहेट के पेटखासा स्थित गमालियम हेंब्रम के आवासीय कार्यालय में बरहेट के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पूरे विधानसभा में घटित घटनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं से ली. जिस पर बाबूलाल मरांडी ने इस तरह की घटना की कड़ी निंदा की तथा कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं, मैं हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं. राजनीतिक क्षेत्र में चुनाव हार जीत लगी रहती है, लेकिन इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है. मौके पर मंडल अध्यक्ष कैलाश साह, जिला महामंत्री गौतम यादव, भाजपा नेता जाकिर शेख, रामानंद साह, सुबल ठाकुर, श्याम सुंदर पंडित, गणेश पंडित सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है