भूमि विवाद मामले में फायरिंग, देसी कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पंचगढ़ की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:45 PM

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पंचगढ़ में भूमि विवाद मामले में घर में घुसकर मारपीट व फायरिंग का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार दोपहर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसपी को सूचना प्राप्त हुई कि पंचगढ़ गांव में दो लोग अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना के फॉर्म बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी. इसके बाद छापामारी अभियान चलाया गया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही दो युवक भागने के प्रयास किया, जिसे पुलिस पदाधिकारी व जवानों द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. बताया कि तलाशी लेने के बाद एक युवक के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम कर्ण कुमार व राहुल पासवान बताया है. दोनों बड़ा पंचगढ़ निवासी है. उन्होंने बताया कि राहुल पासवान से शुभम कुमार ने जमीन बिक्री के नाम पर 50 हजार बयाना के तौर पर लिया था, जिसे वह लौटा नहीं रहा था. इसी पैसे की मांग करने एवं राशि वसूलने के लिए राहुल पासवान शुभम के घर गया था. वहां जान से मारने की धमकी दी थी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है कि हथियार कहा से लाया है. इधर इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 196/24 दर्ज करते ही दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे, एसआइ लव कुमार, एएसआइ संजय कुमार, बृजेश कुमार, हवलदार सकल मुर्मू, हवलदार रवींद्रनाथ ठाकुर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version