मिर्जाचौकी में विदेशी शराब भरा बैग जब्त

मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव में पुलिस ने की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:12 PM
an image

मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव स्थित एक निजी मकान में मंगलवार को छापेमारी करते हुए चार बैग में पैकिंग विदेशी शराब की बोतल और कागज में लपेटा 15 बोतल सहित बैग जब्त कर मिर्जाचौकी थाना लाया गया है. मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़तल्ला में एक निजी मकान में विदेशी शराब बैग में पैकिंग कर बिहार की ओर ले जाने का कार्य किजा जाता था. इसकी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस को जांच के लिए भेजा गया. इस दौरान चार बैग व दो झोला सहित दर्जनों की संख्या में विदेशी शराब की बोतलें पड़ी थी. थाना के एएसआइ कासिम साह को पुलिस बल के साथ भेज कर शराब को जब्त करते हुए थाना लाया गया है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि शराब जब्ती की सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. शराब की बोतल गिनती करने बाद मामले की जानकारी सभी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जाएगी.

Exit mobile version