फुटबॉल का पहला मुकाबला बहादुरगढ़ ने 2-0 गोल से जीता
16 टीमें ले रहीं हिस्सा, विदेशी खिलाड़ी भी दिखायेंगे कौशल
प्रतिनिधि, बरहेट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंगा फुटबॉल मैदान में शनिवार को एडीसी क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरुआत किया गया. मुख्य अतिथित बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी पवन कुमार, प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, क्लब के अध्यक्ष राजाराम मरांडी, मुजीबुल रहमान ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया व बारी-बारी से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. पहले मैच में बहादुरगढ़ ने छोटा दुर्गापुर तीनपहाड़ टीम को 2-0 गोल से हराया. थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि फुटबॉल साहसी युवाओं का खेल है. सभी इसे खेल भावना से खेलें. वहीं, क्लब के अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. इसमें विदेशी खिलाड़ी भी अपना खेल दिखायेंगे. मौके पर उप प्रमुख रूपक साह, पूसा टुडू, सुनील सोरेन, समदा सोरेन, देवीलाल तुरी, शाम हेम्ब्रम, भोला हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है