25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम काली के विसर्जन शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

रथ खींचने के लिए लगी होड़, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 12 हजार श्रद्धालु हुए शामिल

साहिबगंज. शहर के गुल्लीभट्टा मोहल्ले में स्थापित मां बम काली की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने बड़े धूमधाम से किया. प्रतिमा गुल्लीभट्टा से निकलकर पांच मोड़वा, गुल्लीभट्टा कौशल केंद्र, राजेश्वरी सिनेमा हॉल रोड, दहला, भरतिया कॉलोनी, गोपाल पुल, जेएन राय रोड, चौक बाजार, गांधी चौक, विवेकानंद चौक, न्यू रोड, आर्य समाज मंदिर, एलसी रोड, सब्जीमंडी, स्टेशन रोड, ग्रीन होटल, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक से होते हुए पुन: वापस होकर कुलीपाड़ा, बड़तल्ला, घाट रोड होते हुए गंगा तट पहुंचा. इसके साथ बायसी मंदिर व झंडा मेला काली पूजा समिति की ओर से प्रतिमा का विसर्जन किया गया. बम काली मंदिर में शहर की सबसे बड़ी और भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसकी खासियत है कि बम काली की प्रतिमा का विसर्जन में लगभग 10 से 12 हजार महिला व पुरुष शामिल होते हैं. सभी महिलाएं रथ खींचकर बम काली की प्रतिमा को गंगा घाट तक पहुंचाती है और पूरे विधि-विधान के साथ बम काली प्रतिमा का विसर्जन क्रेन के माध्यम से गंगा में किया गया. इधर, पूरे सड़क में अखाड़ा खेला गया. जिससे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. वहीं, कृष्ण का चक्र, त्रिशुल, गदा आकर्षण का केंद्र बना रहा. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे अधिकारी व पुलिस के जवान प्रतिमा विसर्जन जुलूस में 10-12 हजार लोग शामिल हुए. जिसे देखते हुए इस बार भी दंडाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, डीएसइ कुमार हर्ष, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, एसडीपीओ किशोर तिर्की डीएसपी विजय कुशवाहा, बरहरवा एसडीपीओ एन खंडेलवाल, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सहित पर्याप्त संख्या में जैप 9 के जवान विसर्जन रूट एवं चौक चौराहा पर तैनात थे. बम काली की प्रतिमा ऊंची व भव्य रहने के कारण विसर्जन होने तक नगर की बिजली भी काट दी गयी थी. पूरी की तर्ज पर श्रद्धालु खींचने हैं मां बम काली का विसर्जन रथ फोटो नं 03 एसबीजी 42,43,44,45,46 है कैप्सन – रविवार को भव्य बम काली रस्सी खिचते लोग उमडी भीड रस्सी खिचते लोग रस्सी खिचते लोग नगरप्रतिनिधि, साहिबगंज मां बम काली की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा प्रतिवर्ष सभी प्रतिमा विसर्जन के एक दिन बाद रविवार को दोपहर 11:30 बजे मंदिर परिसर से गाजे-बाजे व पारंपरिक हथियार अखाड़ा के साथ निकली गयी. 16 फीट की भव्य बम काली की प्रतिमा का अपना वाहन है. प्रतिमा को उनके वाहन पर सवार करा मंदिर परिसर से नगर भ्रमण पर निकला गया. मां बम काली के रथ को रस्सी से खींचने के लिए शहर सहित आसपास के जिले के महिला, पुरुषों के अलावा बच्चे पहुंचे थे और बम काली के रथ को खींचकर परिवार की सुख-शांति की कामना की. विसर्जन यात्रा दोपहर 11.30 बजे मंदिर परिसर से निकली जो नगर भ्रमण कर स्थानीय गंगा तट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां बम काली की आरती करने के उपरांत क्रेन के माध्यम से बम काली की प्रतिमा का विसर्जन देर रात किया किया गया. बम काली विसर्जन जुलूस देखने के लिए जिले व आसपास के क्षेत्र से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दिनभर बाधित रही बिजली आपूर्ति बम काली, बायसी मंदिर, झंडा मेला कमेटी की ओर से प्रतिमा विसर्जन होने पर रविवार को सुबह 11 बजे से देर शाम तक प्रतिमा विसर्जन हुआ. इसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही. लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें