स्टेशन के पास तीन घंटे तक फंसी बम काली प्रतिमा, सड़क खोद व बंपर तोड़ कर निकाला गया

जेसीबी सहायता से 6 से 7 इंच गड्ढे कर प्रतिमा को पार कराया गया. बंपर तोड़ना पडा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:12 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज बम काली प्रतिमा दोपहर 3:15 बजे रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, जहां इलेक्ट्रिक तार से बचाव को लेकर हाइट अवरोधी खंबे लगाये गये थे. प्रतिमा पोल से 4 से 6 इंच बड़ी थी. इस कारण प्रतिमा को रेलवे स्टेशन पार करने में मशक्कत करनी पड़ी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार व नगर थाना प्रभारी अमित कुमार के प्रयास से ऊंचाई अवरोध बैरिकेड को खोला गया. इसके पूर्व सड़क पर गड्ढे करके निकालना का प्रयास भी किया. पर सफलता नहीं मिली. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने आइओडब्लू को ऊंचाई अवरोध बैरिकेड खोलने का आदेश दिया. पर बैरिकेड खोलने में बड़ी दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सड़क की खुदाई करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद जेसीबी सहायता से 6 से 7 इंच गड्ढे कर प्रतिमा को पार कराया गया. बंपर तोड़ना पडा. लगभग 3 घंटे तक रेलवे स्टेशन के पास प्रतिमा फंसी रही. 6:15 बजे प्रतिमा आगे बढ़ाया गया. मौके पर सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभिषेक कुमार, एसडीपीओ किशोर तिर्की समेत काफी संख्या में जवान मुस्तैद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version