मुर्शिदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:11 PM
an image

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की सूति थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी घुसपैठी को गिरफ्तार किया है. सूति थाना के आइसी बिजन रॉय ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे छपघाटी से मंगलवार की रात एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान बांग्लादेश के नवाबगंज जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद मेंहदी (26) के रूप में की गयी है. गुप्त सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी संदिग्ध परिस्थिति में गांव में घूम रहा है. इसके बाद गांव में पुलिस ने दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी की. बुधवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घुसपैठिये आखिरकार कड़ी पहरेदारी के बावजूद सीमा के अंदर प्रवेश कैसे कर रहे हैं?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version