14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : बैंक कर्मियों ने मृतको के खाते से 7.38 लाख की अवैध निकासी, तीन बैंक कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज

साहिबगंज के तीनपहाड़ में मृतकों के खाते से 7.38 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है. इस मामले में झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

तीनपहाड़, मो हसामुद्दीन : साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा रामचौकी से लगभग 10 से 12 लाभुकों के खाते से 7 लाख 38 हजार 200 सौ रुपया अवैध तरीके से निकासी की गई है. इस मामले को लेकर लेकर सहायक प्रबंधक सिकंदर राम ने तीनपहाड़ थाना में लिखित सूचना दी है जिस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा रामचौकी में मृत व्यक्तियों के खाते से बैंक कर्मी ही आपसी मिली भगत कर अवैध तरीके से पैसा का निकासी कर लिया गया है. मामला तब सामने एक शिकायत पर रीजनल ऑफिस गोड्डा के अधिकारी द्वारा एक जांच टीम गठित किया था. टीम ने वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा रामचौकी पहुंच कर अवैध पैसा निकासी की जांच किया. जिसमें पाया गया कि 10 से 12 मृतक खाता धारक के 7 लाख 38 हजार 200 सौ रुपया की अवैध निकासी करने का मामला प्रमाणित है. खाता धारक प्रमिला दत्ता, दुर्गी टुडू,होपनमय किस्कू, शक्ति रक्षित, बेगना दत्ता रौशनी बेवा, नूतन मंडल, मिठू साहा सहित 10 से 12 खातो से निकासी की गई है.

पूर्व बैंक शाखा प्रबंधक सहित तीन लोगों पर केस दर्ज

झारखंड राज्य वनांचल ग्रमीण बैंक शाखा रामचौकी के सहायक प्रबंधक सिकंदर राम ने पूर्व शाखा प्रबंधक चंदन सिंह , शेषनाथ मंडल, बिनोद सोरन ,दिनेश मुर्मू पर तीनपहाड़ थाना में मामला दर्ज कराया है. इसको लेकर तीनपहाड़ थाना में कांड सांख्या 37/ 24 धारा 406,409,419,420, 467,468, 120 (बी ),34 भादवि दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी मो शाहरुख ने कहा की मृतक के बैंक खाते से अवैध निकासी के मामले में मामल दर्ज कर जांच किया जा रहा है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Also Read : संताल परगना में जमाई पाड़ा बनाकर बांग्लादेशी जमीनों पर कर रहे कब्जा, साहिबगंज में बोले अमर बाउरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें