15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barhait Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड में फिर दिखी तीर-धनुष की ताकत, बरहेट में हेमंत सोरेन जीते

Barhait Chunav Result 2024 : संताल परगना का बरहेट विधानसभा सीट पिछले 4 दशक से झामुमो के कब्जे में हैं. शिबू सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को अबतक कोई पार्टी यहां से पराजित नहीं कर पाई है. बरहेट में 20 नवंबर को मतदान हुआ है. अगर हेमंत सोरेन चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी लगातार तीसरी जीत होगी. बरहेट विधानसभा क्षेत्र साहिबगंज जिले में है.

Barhait Assembly Election Result 2024 : बरहेट विधानसभा क्षेत्र से झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम को करीब 21,764 वोटों से शिकस्त दी है. इस सीट से हेमंत साेरेन को कुल 49,889 वोट मिले. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गमालियल हेंब्रेम को सिर्फ 28,125 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. बरहेट एसटी रिजर्व सीट है और यह झामुमो का गढ़ है. हेमंत सोरेन के सामने बीजेपी के उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम हैं. हेमंत सोरेन बरहेट से 2014 और 2019 में भी विधायक रह चुके हैं. इस बार उनके सामने बीजेपी ने नए चेहरे को उतारा है, जिनका अनुभव बहुत ज्यादा नहीं है.

गमालियल हेम्ब्रम चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं, उससे पहले वे आजसू की टिकट पर चुनाव लड़े थे. 2024 के चुनाव में चर्चा का केंद्र बनी जयराम महतो की पार्टी ने बरहेट से थाॅमस सोरेन को टिकट दिया है, हालांकि यहां मुख्य मुकाबला हेमंत सोरेन और गमालियल हेम्ब्रम के बीच ही होगा.


संताल परगना का बरहेट विधानसभा सीट पिछले 4 दशक से झामुमो के कब्जे में हैं. शिबू सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को अबतक कोई पार्टी यहां से पराजित नहीं कर पाई है. बरहेट में 20 नवंबर को मतदान हुआ है. अगर हेमंत सोरेन चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी लगातार तीसरी जीत होगी. बरहेट विधानसभा क्षेत्र साहिबगंज जिले में है.

2024 के चुनाव में ये प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

Gamliyel Hembromगमालियल हेम्ब्रमBharatiya Janata Party
2Hemant Sorenहेमंत सोरेनJharkhand Mukti Morcha
3Thomas Sorenथॉमस सोरेनJharkhand Loktantrik Krantikari Morcha
4Dinesh Sorenदिनेश सोरेनNationalist Congress Party
5Joseph Sorenजोसेफ सोरेनIndependent
6Nathaniel Maltoनथानिलएल मालतोIndependent
7Rani Hansdaरानी हांसदाIndependent
8Roshani Murmuरोशनी मुर्मूIndependent
9Sebastion Hembromसेबास्टियन हेम्ब्रमIndependent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें