24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी का आरोप, आठ उपभोक्ताओं पर डेढ़ लाख का जुर्माना

बिजली चोरी मामले में

बरहरवा. थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को बरहरवा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली उपयोग को लेकर एंटी पावर थेफ्ट डे के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया. इसे लेकर विद्युत विभाग के जेइ दिलेश्वर महतो ने बरहरवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि यादवनगर के मो कबातुल्लाह पिता मो अब्दुल रफीक पर 4415 रुपये, आगलोई पोखर पटाल के सफीकुल आलम पिता याकूब अली पर 4415 रुपये, आगलोई के अफसर अली पिता मो अहिया पर 58254 रुपये, अख्तर आलम पर 14717 रुपये, मो अनवर आलम पर 29434 रुपये तथा एनामुल हक पिता हासिमुद्दीन पर 21672 रुपये जुर्माना लगाया गया है. सभी अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. उन्होंने थाना प्रभारी से विद्युत अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान छापेमारी टीम में कनीय सारणी पुरुष प्रकाश कुमार महतो, अरविंद टोप्पनो, सुनील मंडल समेत अन्य मौजूद थे. बीते शनिवार को ही कोटालपोखर थाना क्षेत्र में भी एंटी पावर थेफ्ट डे के तहत छापेमारी दल का गठन कर विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने हेतु छापेमारी की. इस दौरान काकजोल के अब्दुल रसीद पिता एनामुल हक पर 11587 रुपये तथा तोसिउर रहमान पिता मो मोफेल हक पर 8060 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ये लोग अवैध ढंग से बिजली का उपभोग कर रहे थे. इसके बाद विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के कनीय विद्युत अभियंता दिलेश्वर महतो ने कोटालपोखर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें