140 बोतल अवैध शराब बरहेट पुलिस ने किया जब्त

गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर की गयी छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 4:55 PM

बरहेट. थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 140 बोतल देशी व विदेशी शराब बरामद किया है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अवैध रूप शराब बेचने की सूचना पर कुसमा बाजार में जब शंकर साह की किराना दुकान में छापेमारी की गयी, तो वहां से पुलिस ने गॉडफादर कैन बीयर 500 एमएल का 10 बोतल, बीबीएफबी शक्तिमान 180 एमएल का 9 बोतल तथा स्टेरलिंग रिजर्व बी 7 की 375 एमएमल की एक बोतल बरामद की. शंकर साह (58) को हिरासत में ले लिया. इसके बाद शंकर की निशानदेही पर बरहेट बाजार में वीरेंद्र ठाकुर के दुकान में छापेमारी की गयी, जहां से बीबीएफबी शक्तिमान 180 एमएल की 120 बोतल देशी शराब जब्त की गयी. वीरेंद्र ठाकुर (48) को हिरासत में लिया गया. अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दोनों व्यक्ति के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. मौके पर एएसआइ जमील अंसारी, गृहरक्षक गोपाल टुडू, खुदू मुर्मू, मंगल हांसदा, राजू मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version