युवती के खाते से 92 हजार रुपये की अवैध निकासी

पैसे ट्रांसफर के मामले में रहें सचेत

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:14 PM

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र की शांति नगर निवासी युवती माही कश्यप ने अपने खाते से 92 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. बताया कि 11 दिसंबर महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर थी तभी मेरे मोबाइल पर मेरे चचेरे भाई का दोस्त बनकर किसी ने कॉल किया. मुझे आवाज उसकी लगभग एक जैसी लगी. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे खाते में 12 हजार डलवाये हैं. तुम उसे पैसे को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दो. युवती ने आवेदन में जिक्र किया है कि मुझे लगा मेरे घर का ही सदस्य है तो मैं अपने खाते से 12 हजार उसके दिए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद महज कुछ ही देर में तकरीबन 92 हजार रुपए की अवैध निकासी हो गयी. समूह के खाते में रुपये जमा नहीं करने की शिकायत उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र की राधानगर पंचायत में संचालित सीएसपी (बैंक ऑफ इंडिया ) संचालक तथा बैंक कर्मी की मिलीभगत से ₹6000 की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. साहेब नगर की पीड़िता तृप्ती देवी ने बताया कि वह आजीविका सखी मंडल, राधानगर के अध्यक्ष पद पर हैं. समिति के खाते में 10 अप्रैल 2023 को राधानगर का सीएसपी गयी और 6 हजार रुपये जमा करने दिया. फिर 4 अक्टूबर 2023 को 6 हजार रुपये जमा करने के लिए दिया. मगर रुपये खाते में नहीं आये. जब रुपये लौटाने को कहा गया तो शिल्पी मंडल व अमोल मंडल व सुजित दास ने मिलकर गाली गलौज की और धमकी दी. मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है. ओएलएक्स पर बिक्री का पलंग दिखा, ठग लिये 35 हजार रुपये साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर निवासी महिला वंदना देवी ने अपने बेटे के खाते से 35 हजार रुपये की अवैध निकासी के संबंध में थाना प्रभारी को आवेदन दिया है.आवेदन में बताया कि, ओएलएक्स पर पलंग बेचने के लिए फोटो डाला गया था. किसी ने सबसे पहले दो हजार रुपये खाते में मंगवा लिये, फिर चार्ज लगने की बात कहकर बेटे को बहला-फुसलाकर तकरीबन 35 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. महिला ने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version