बरहेट, विकास जायसवाल: पीएम मोदी के झारखंड आगमन से पहले साहिबगंज के बरहेट में अज्ञात अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल मंगलवार की आधी रात में पश्चिम बंगाल फरक्का एमजीआर ट्रैक पर बम विस्फोट हुआ है. जिससे पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व एनटीपीसी के अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
ग्रामीणों को बुधवार की अहले सुबह हुई मामले की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगा घुट्टु टोला से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एमजीआर रेल लाइन पोल संख्या 40/1 के समीप बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट कर दिया. इसकी जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की अहले सुबह उस वक्त हुई जब वे वहां से गुजर रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनटीपीसी के कर्मियों व पुलिस अधिकारियों को दी. ग्रामीणों ने बताया कि उस ट्रैक से ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी करीब सुबह 6 बजे गुजरने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को देख लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी.
Also Read: एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर निकालेंगे, साहिबगंज में बोले अमित शाह
नाइट गार्ड ने सुनी थी विस्फोट की आवाज
इसके बाद एनटीपीसी के कर्मियों ने उस मालगाड़ी को पोल संख्या 42/2 के पास रोक दिया. एनटीपीसी के नाइट गार्ड जितेंद्र साह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे में ड्यूटी के दौरान उसने विस्फोट की आवाज सुनी थी. लेकिन टायर फटने की आशंका की वजह से वह उस वक्त ध्यान नहीं दिया. लेकिन सुबह मुंशी द्वारा पटरी में बम ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया गया. घटना से महज 10 फीट की दूरी पर एक तार भी बरामद किया गया है. इधर, घटना के बाद बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह, जामुदा राजमहल एसडीपीओ विमल त्रिपाठी, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
Also Read: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने सरना कोड पर केंद्र सरकार को घेरा, साहिबगंज को करोड़ों की सौगात
क्या कहते हैं साहिबगंज एसपी
वहीं, इस संबंध में साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पुलिस मामले जांच कर रही है. थोड़ी देर में एफएसएल की टीम भी आ रही है, हर बिंदु जांच की जाएगी. हालांकि उन्होंने इसे नक्सली घटना मानने से इनकार किया है.
अमित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज