मुख्यमंत्री मंईयां योजना में प्रज्ञा केंद्र संचालक पर राशि निकालने का आरोप

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का हाल

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:29 PM

मंगलहाट. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अंत्योदय श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत परिवारों की महिलाओं को हर माह 1,000 रुपये दिया जा रहा है. योजना को धरातल पर उतरने के लिए दिन-रात विभाग के कर्मचारी लगे हैं. कुछ लोग लूट-खसोट में लगे हैं. राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घाट जमनी पंचायत के बुधवारिया गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र व प्रज्ञा केंद्र संचालक बीकेस मंडल बताया जा रहा है. पिछले दो दिनों से संचालक के द्वारा बैलेंस चेक करने के बहाने से दर्जनों महिलाओं बैंक खाते से 1000 निकाल लेने का आरोप पर लाभार्थियों ने लगाया है. दूसरे दिन रविवार की दोपहर को गांव की लाभार्थी बीरोंण देवी, सरिता देवी, नेहा देवी, फुरकान देवी, रिंकू देवी, खुशबू देवी, नीलम कुमारी दर्जनों लाभार्थियों ने गोल बंद होकर बताया कि हम लाभार्थियों को एकाएक कर केंद्र में बुलाकर बैलेंस चेक करने के बहाने मैया समान योजना का हजार रुपये निकासी कर लिए जा रहे हैं. इनका विरोध करने पर संचालक को दोबारा कहा जाता है कि अगर मंईयां समान योजना का पहली किस्त की राशि नहीं दीजियेगा, तो हम आपका फॉर्म रिजेक्ट वह अगले महीना से राशि भेजवाना बंद करवा देंगे. राशि आपको देना ही होगा. क्योंकि हमें ऊपर भी राशि देनी पड़ती है. इस झांसे में कुछ लाभार्थियों ने संचालक को हजार-हजार रुपये दे भी दिया गया. पर कुछ लाभार्थी इनका विरोध भी कर दिया. बिना बताये राशि निकालना के मामले को लेकर केला भारतीय अपने खाते को चेक करवाने तक संचालक के पास नहीं जा रहे हैं. इससे पहले भी संचालक पर पैसा को लेकर कई आरोप पहले भी लग चुके हैं. खाता खोलने के नाम से हजार रुपये, स्कूली छात्र-छात्राओं को खाता खोलने पर हजार हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था. पूरी जानकारी लाभार्थी ने बीडीओ उदय कुमार दे दी. उन्होंने तुरंत देर शाम को ही संचालक को राशि वापस करने को कहा. संचालक ने कुछ लाभार्थी को 500 रुपये तो किसी को हजार रुपये वापस किया तो किसी को बाद में देने की आश्वासन दिया. कहते हैं संचालक बीकेस मंडल ने मामला को स्वीकार करते हुए कहा कि बीडीओ को कहने पर लाभार्थियों को राशि वापस कर दिया हूं. कहते हैं बीडीओ झारखंड सरकार मंईयां सम्मान योजना का राशि लाभार्थियों के खाता से राशि निकालने की जानकारी मिली है. फिलहाल संचालक को राशि वापस करने को कहा गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. उदय कुमार, बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version