1,90,198 महिलाओं के खाते में छह जनवरी को भेजी जायेगी मंईयां सम्मान की राशि : डीसी

बसों से पांच को रांची रवाना होंगे 500 लाभुक

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:31 PM

साहिबगंज. मंईयां योजना के तहत जिले के 1,90,198 महिलाओं के बैंक खाते में छह जनवरी को 2500 रुपये भेजी जायेगी. जिले से 500 लाभुक रांची 5 जनवरी को जायेंगे. डीसी हेमंत सती ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से लाभुक महिलाओं को चेक देंगे. मार्च 2025 तक यानी चार महीने के लिए 183 करोड़ रुपये का आवंटन मिल चुका है. इनमें से दिसंबर 2024 में लाभुकों के बैंक खाते में भेजने के लिए 47.58 करोड़ रुपये एचडीएफसी बैंक को उपलब्ध करा दिया गया है. बैंक खाते में राशि भेजने के बाद एसएमएस से इसकी सूचना लाभुक को दी जायेगी. रांची में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 बसों से जिले के करीब 500 लाभुक महिलाएं जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पांच जनवरी को रवाना होंगी. वहां लाभुकों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम है. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय से सुबह लाभुकों को रांची ले जाने के लिए बस खुलेगी. मेडिकल टीम, खाने की व्यवस्था व बैच भी दिया जायेगा. 46 हजार 4 सौ 91 वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को तीन माह से नहीं मिली पेंशन साहिबगंज.जिले में 46 हजार 4 सौ 91 वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को तीन माह से पेंशन की राशि नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 33009 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 12752 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना 730 लाभुक शामिल हैं. इन्हें अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर की पेंशन नहीं मिला पायी है. इन लाभुकों को प्रतिमाह एक हजार रुपये दी जाती है. कुल 46 हजार 4 सौ 91 लाभुक के तीन माह पेंशन राशि बकाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version