बीडीओ ने दरकल्ला पहाड़ पहुंच कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

दरकल्ला गांव जाने के लिए सड़क जर्जर अवस्था में है. सड़क पर नुकीले पत्थर हैं, जिसपर लोगों को चलने में परेशानी होती है. खासकर बरसात में इस रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:26 PM

प्रतिनिधि, तालझारीप्रखंड के मोतीझरना पंचायत अंतर्गत पहाड़ में बसे दरकल्ला पहाड़ गांव पहुंचकर बीडीओ पवन कुमार ने आदिम जनजाति परिवारों का हाल जाना. दरकल्ला पहाड़ गांव में कुल 35 घर है, जिसमें 150 परिवार रहते हैं. बीडीओ पवन कुमार ने गांव पहुंचकर देखा कि उस गांव में हर घर नल जल सप्लाई के लिए बनाया गया सोलर जलमीनार शोभा की वस्तु बना हुआ है. गांव स्थित टीनयुक्त उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का भी हाल जाना, जिसमें कुल नामांकित 24 बच्चों में एकमात्र पारा शिक्षक हैं. दरकल्ला गांव जाने के लिए सड़क जर्जर अवस्था में है. सड़क पर नुकीले पत्थर हैं, जिसपर लोगों को चलने में परेशानी होती है. खासकर बरसात में इस रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाता है. दरकल्ला पहाड़ के लोगों को मनरेगा से जोड़ने के लिए एक माइक्रोप्लान तैयार कर मनरेगा के तहत गांव में बागवानी योजना, झरना के पानी के ठहराव के लिए चैकडैम, आसपास सिंचाई के लिए समतलीकरण व गांव तक जाने के लिए मोरंग मिट्टी सड़क दिये जाने की बात कही है. बीडीओ ने दरकल्ला पहाड़ सहित चेंगडो, टूटी, झिंगानी आदि आसपास के गांवों की भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि टीनयुक्त उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का पक्की भवन निर्माण व हर घर जल योजना को लेकर प्रपोजल तैयार कर जिला मुख्यालय को भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version