Loading election data...

साहिबगंज व राजमहल से फेरी सेवा बंद, बिहार व बंगाल की सीमा सील

राजमहल लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन दिखा अलर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:35 PM

साहिबगंज. संथाल परगना में हो रहे अंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर डीसी व एसपी के संयुक्त निर्देश पर शनिवार को जिले भर में सुरक्षा की दृष्टिकोण पुख्ता इंतजाम किया है. बिहार व बंगाल की सीमा को सील दिया गया है. सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया. बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी, जबकि छोटे व चारपहिया वाहनों को गहन तलाशी के बाद ही सीमा के अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. साहिबगंज व राजमहल फेरी सेवा भी एक दिन के लिए बंद कर दी गयी है. जिले के राजमहल, कोटालपोखर व बरहरवा के अलावा कुछ दियारा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां बंगाल की सीमावर्ती इलाके काफी नजदीक है. इन इलाकों चेकनाका बना कर जवानाें को तैनात कर दिया गया है. साहिबगंज व राजमहल लांच घाट के इलाकों में लगातार पुलिस गश्ती का आदेश दिया गया है. इसके इलावा मोटर बोट से मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी वाले इलाकों में निगरानी की जा रही है. गौरतलब है कि बीते दिन एसपी ने पुलिस लाइन परिसर स्थित बैठक के दौरान मुफस्सिल थाना, नगर थाना, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी, राजमहल थाना व बरहरवा थाना के सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया था कि हरसंभव प्रयास कर इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग जारी रखेंगे. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध सामान, शराब या फिर अन्य किसी वस्तु का आदान-प्रदान न होने पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version