तेज रफ्तार बाइक की चपेट में अधेड़ की मौत, मुआवजा के लिए बीडीओ से लगायी गुहार
बाइक चालक अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया
बोरियो. तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी है. मृतक के परिजनों से बीडीओ नागेश्वर साह से मिलकर सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलने वाले मुआवजा को लेकर वार्ता की. मृतक के बड़ा भाई किरानी कुंवर ने बताया कि देर रात्रि को मोटरसाइकल की टक्कर से 50वर्षीय रोहित कुंवर की मौत घर के नजदीक हो गयी. बड़े भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई रोहित अपने घर से निकलकर दूसरे घर सोने जा रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. भाई के चार बच्चे हैं. दो लड़का व दो लड़की है. उसकी पत्नी भी एक आंख से दिव्यांग है. बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा. मालूम हो कि बीती देर रात्रि बोरियो–थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-बरहेट मुख्य मार्ग के जीरूल गांव के होंडा शोरूम के समीप अज्ञात बाइक की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस पंकज वर्मा व एएसआई सुधीर तिवारी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक पर तीन लोग सवार थे. घटना के बाद बाइक चालक अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं बाइक पर सवार एक युवक जेठा सोरेन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. युवक तेलों मांझी टोला निवासी जेठा सोरेन बताया जा रहा है. बाइक चालक का नाम लखीराम हांसदा बताया जा रहा है, जो अब तक फरार है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मालूम हो कि देर रात्रि उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. घटना की जानकारी के बाद बीडीओ नागेश्वर साह व थाना प्रभारी पंकज वर्मा के आश्वासन के बाद ही जाम हटा. ग्रामीण सुखलाल कुमार ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास और दिव्यांग पेंशन मिलनी चाहिए. वह अपना भरण-पोषण इसी तरह मजदूरी करके करता था. टोटो चालक हुआ अनियंत्रित, महिला सवारी हुई घायल उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत अंतर्गत मिस्त्री टोला के समीप शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे उधवा-सिरासिन आरईओ सड़क किनारे एक टोटो अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया. टोटो में सवार एक महिला सवारी के साथ टोटो चालक घायल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राधानगर की ओर से एक टोटो चालक उधवा की ओर जा रहा था. टोटो में चार महिला सवार थी. इधर, मिस्त्री टोला के समीप आरईओ सड़क पर एक बकरी आ गयी. बकरी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे टोटो पलट गयी. घटना में टोटो में सवार एक महिला घायल हो गयी है. उनके कमर में काफी चोट पहुंची है. वहीं टोटो चालक के पैर में चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. इधर, स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों का स्थानीय क्लीनिक में उपचार कराया गया. बताया जाता है कि टोटो चालक थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है