20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू

शहर के बायसी स्थान में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, लगाये भगवान के जयकारे

साहिबगंज. शहर के बायसी स्थान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. बायसी स्थान कलश यात्रा शुरू हुई, जो ओझा टोली घाट पहुंची. विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरकर महिलाएं ओझा टोली घाट से किदवई पथ होते हुए पूर्वी फटक से कॉलेज रोड होते हुए कुलीपाड़ा, बड़तल्ला से बायसी स्थान पहुंची. घोड़े व डीजे से सुसज्जित कलश यात्रा में दर्जनों लोग ध्वज लेकर आगे-आगे शोभा बढ़ा रहे थे. इस कलश यात्रा में भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामानंद साह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, मनोज कुमार यादव, धमेंद्र कुमार, पुटूस ओझा, विनोद चौधरी, दिनेश पांडेय के अलावा आयोजन समिति के प्रयाग चौधरी, संतोष यादव, गौतम यादव, सुबोध ओझा, राजीव ओझा, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. तपती धूप और गर्मी को देखते हुए कलश यात्रा में नंगे पांव चल रही महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखकर टैंकर से यात्रा मार्ग पर पानी का छिड़काव कराया गया. ओझा टोली घाट के निकट स्थित आदर्श पुस्तकालय में सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी थी. भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था ने कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को राहत प्रदान किया. इस व्यवस्था में पुस्तकालय के सदस्य राजीव ओझा, आलोक ओझा, जयप्रकाश ओझा, किशोर ओझा, उमेश ओझा, मनीश ओझा, अजय ओझा, विनीत ओझा शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें