BJP Parivartan Yatra|Amit Shah Jharkhand Visit|भोगनाडीह (साहिबगंज), विकास जायसवाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड पहुंच गए हैं. वायुसेना के विशेष विमान से वह झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर उतरे. यहां से हेलीकॉप्टर से हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू की जन्मभूमि भोगनाडीह पहुंचे.
शुक्रवार को भोगनाडीह में अमित शाह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम से काफी पहले ही अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले साहिबगंज जिले के दो आदिवासी वीर सपूतों सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
देवघर से भोगनाडीह पहुंचने पर अमित शाह का आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. उनके स्वागत में आदिवासी नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी गई. केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे व अन्य भाजपा नेता भी भोगनाडीह पहुंचे थे.
भोगनाडीह में परिवर्तन यात्रा के लिए रथ तैयार खड़ा था. वहीं, साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में परिवर्तन सभा में सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. अमित शाह के आने से पहले भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.
दूसरी ओर, झारखंड के लगभग सभी बड़े नेता भोगनाडीह पहुंचे. 1 बजे के बाद ही संताल परगना और झारखंड के नेताओं ने लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया. सभा को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक अनंत ओझा, पूर्व विधायक ताला मरांडी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोगनाडीह से ही भाजपा के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाई. अमित शाह के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झारखंड भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.